February 27, 2018

Live: Sridevi Last Rites, Sridevi Funeral News and Updates

by , in
LIVE: Sridevi last rites, sridevi funeral, News and Updates

बॉलीवुड की पहली लेडी सुपरस्टार श्रीदेवी का आज दोपहर 3.30 बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा. अंतिम दर्शन के लिए उनका पार्थिव शरीर अंधेरी के सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब में रखा गया है और वहीं से दोपहर दो बजे उनकी अंतिम यात्रा शुरू होगी. अंधेरी स्थित सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स से विले पार्ले की दूरी 7.50 किलोमीटर है. श्रीदेवी का अंतिम संस्कार विले पार्ले के श्मशान घाट में किया जाएगा.

उनके निधन से पूरा माहौल ग़मगीन है हर तरफ मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में फैन्स का जमावड़ा लगा हुआ है. आपको बता दें कि उनके निधन के तीसरे दिन कल यानी मंगलवार रात उनका पार्थिव शरीर दुबई से मुंबई पहुंचा. श्रीदेवी की फोरेंसिक रिपोर्ट के मुताबिक उनका निधन 'एक्सीडेंटल ड्राउनिंग' यानी 'दुर्घटनावश डूबने' से हुआ.

Sridevi Funeral: LIVE Update News

11.45: एक तरफ फिल्म शोले के डायरेक्टर रमेश सिप्पी अपनी पत्नी के साथ दो वहीं दूसरी तरफ नेहा धूपिया और सोहा अली ख़ान भी श्रीदेवी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे हैं. आपको बता दें कि सिप्पी और श्रीदेवी एक-दूसरे के पड़ोसी थे और अक्सर हर जश्न में साथ शामिल होते थे.

11.40: पद्मावत के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली अपनी बहन के साथ श्रीदेवी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे हैं.

11.36: श्रीदेवी को श्रद्धांजलि देने पहुंचीं दिग्गज अदाकारा रेखा.


11.35: श्रीदेवी के अंतिम दर्शन के लिए सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब पहुंची गायकों की जोड़ी अब्बास मस्तान.

11.30: श्रीदेवी के अंतिम दर्शन के लिए नील नितिन मुकेश भी पहुंचे हैं. पब्लिक उनके अंतिम दर्शन के लिए अंदर नहीं पहुंच पाई है लेकिन उनके फैंस में बहुंत ग़म का माहौल है.

11.25: अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे जाने माने सितारे जॉन अब्राहम और गायिका अल्का यागनिक.

11.10: श्रीदेवी के अंतिम संस्कार के लिए अमिताभ बच्चन के श्मशान घाट पर पहुंचने की संभावना है.

11.05: अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे अजय देवगन, काजोल और जैकलीन फर्नांडिस जैसे सितारे.

11.05: श्रीदेवी को गार्ड ऑफ़ ऑनर देने पहुंचे महाराष्ट्र पुलिस के जवान. तिरंगे में लपेटा जाएगा उनका पार्थिव शरीर.

11.00: आखिरी विदाई के लिए पहुंचा बच्चन परिवार. साथ में पहुंचीं जया और श्वेता बच्चन. अलग से पहुंची थीं एश्वर्या राय बच्चन. अमिताभ के भी पहुंचने की है उम्मीद.

10.30 AM: श्रीदेवी के अंतिम दर्शन के लिए लगा दिग्गजों के तांता. तब्बू, अक्षय खन्ना और सुभाष घई भी हुए शामिल.

10.30 AM: ऐश्वर्या राय के बाद अंतिम दर्शन के लिए पहुंचीं पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन.

10.25 AM: अंतिम दर्शन के लिए पहुंचीं ऐश्वर्या राय, थोड़ी देर में अमिताभ बच्चन के भी पहुंचने की संभावना.

10.20 AM: बेटियों के साथ श्रीदेवी के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के लिए सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब पहुंचीं हेमा मालिनी.

10.15 AM: श्रीदेवी के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के लिए जया प्रदा भी पहुंचीं सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब. एक दौर में दोनों में हुआ करती थी कांटे की टक्कर.

10.05 AM: श्रीदेवी के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचीं दिग्गज अदाकारा सोनम कपूर और फिल्म डायरेक्टर फराह खान.

09.40 AM: करण जौहर, उर्वशी रौतेला, ठाकरे परिवार और अरबाज़ ख़ान अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे.

09.30 AM: सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब में श्रीदेवी का अंतिम दर्शन शुरू हो गया है. दर्शन के लिए आमो-खास का तांता लग गया है. अलग-अलग गेटों से सेलिब्रिटीज़ और आम लोगों को एंट्री दी जा रही है.

09.10 AM: सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब में श्रीदेवी के अंतिम दर्शन के लिए दो गेट्स बनाए गए हैं. एक से सेलिब्रिटीज़ और दूसरे से आम लोगों को एंट्री दी जाएगी.

09.00 AM: आखिरी दर्शन के लिए अंधेरी के सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब पहुंचा श्रीदेवी का पार्थिव शरीर, परिवार के लोग मौजूद

08.30 AM: सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक श्रीदेवी के अंतिम दर्शन के लिए उनके पार्थिव शरीर को मुंबई के अंधेरी स्थित सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब में रखा जाएगा. यह जगह श्रीदेवी के घर से महज 100 मीटर की दूरी पर है. इसके बाद दोपहर 2 बजे अंधेरी स्थित सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब से अंतिम यात्रा निकाली जाएगी, जो विले पार्ले के पवन हंस क्रीमेटॉरियम तक जाएगी. वहीं उनका अंतिम संस्कार दोपहर 3:30 बजे किया जाएगा. अंधेरी स्थित सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब से विले पार्ले सेवा समाज शमशान घाट की दूरी करीब 6.50 किलोमीटर है.

08.25 AM: श्रीदेवी के घर पर रविवार से ही बॉलीवुड के बड़े सितारों का आना जाना लगा है. कल उनका पार्थिव शरीर मुंबई आने के बाद सलमान खान भी उनके घर पहुंचे.

बता दें कि श्रीदेवी का शनिवार की रात को दुबई के एक होटल में निधन हो गया था. ये अभिनेत्री वहां फैमिली वेडिंग में शामिल होने गई थीं. उनकी मौत की खबर सुनकर फैंस सहित पूरा बॉलीवुड गम में डूबा हुआ है.

श्रीदेवी ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 1979 में फिल्म ‘सोलवां सावन’ से की थी. लेकिन उन्हें बॉलीवुड में पहचान फिल्म ‘हिम्मतवाला’ से मिली. इस फिल्म के बाद वह हिंदी सिनेमा की सुपरस्टार अभिनेत्रियों में शुमार हो गईं.  उन्होंने ‘जैसे को तैसा’, ‘जूली’, 'जस्टिस चौधरी’, ‘जानी दोस्त’, ‘कलाकार’, ‘सदमा’, ‘अक्लमंद’, ‘इन्कलाब’, ‘जाग उठा इंसान’, ‘नया कदम’, ‘मकसद’, ‘तोहफा’, ‘बलिदान’, ‘मास्टर जी’, ‘सरफरोश’,’आखिरी रास्ता’, ‘भगवान दादा’, ‘धर्म अधिकारी’, ‘घर संसार’, ‘नगीना’, ‘कर्मा’, ‘सुहागन’, ‘सल्तनत’, ‘औलाद’, ‘हिम्मत और मेहनत’, ‘नजराना’, ‘जवाब हम देंगे’, ‘मिस्टर इंडिया’, ‘शेरनी’, ‘सोने पे सुहागा’, ‘चांदनी’, ‘गुरु’, ‘निगाहें’, ‘बंजारन’, ‘फरिश्ते’, ‘पत्थर के इंसान’, ‘लम्हे’, ‘खुदा गवाह’, ‘हीर रांझा’, ‘चंद्रमुखी’, ‘गुमराह’, ‘रूप की रानी चोरों का राजा’, ‘चांद का टुकड़ा’, ‘लाडला’, ‘आर्मी’, ‘मि. बेचारा’, ‘कौन सच्चा कौन झूठा’, ‘जुदाई’, ‘मिस्टर इंडिया 2’ जैसी फिल्मों में काम किया.

Source: ABPNews
February 26, 2018

Sridevi Death Report: Forensic Tests Say Cause Of Sridevi's Death "Accidental Drowning"

by , in

Image result for Forensic Tests Say Cause Of Sridevi's Death

Actor Sridevi died of "accidental drowning", a forensic report has said, Dubai newspapers reported on Monday evening. Sridevi, 54, died suddenly in Dubai on Saturday night of a cardiac arrest, leaving Bollywood in deep shock and millions of fans heartbroken. She collapsed in her hotel room in Dubai, where she had gone with husband Boney Kapoor and daughter Khushi for a family wedding.




An autopsy was conducted earlier today and the police have handed the report over to the family and the Indian consulate, news agency ANI reported.


The Khaleej Times quoted family sources to report that Boney Kapoor, waiting to take Sridevi out to dinner, found her motionless in the bathtub of her room at the Jumeirah Emirates Towers. Boney Kapoor, a filmmaker, had returned to Mumbai with their daughter but had flown back to Dubai reportedly to surprise his wife.


A medical team failed to revive her. The family said Sridevi did not have any history of heart ailments.



The family waited all of Sunday but Sridevi's body was not handed over to them as UAE authorities carried out an autopsy. In a statement last evening, the family said the actor's body will arrive in Mumbai today.


sridevi dubai wedding
Sridevi had gone along with husband Boney Kapoor and daughter Khushi for a family wedding.

According to reports, industrialist Anil Ambani has offered to fly Sridevi's body back in a private jet.



The Indian film fraternity has been shaken by the unexpected tragedy. Hundreds have gathered outside Sridevi's Mumbai home, hoping for a final glimpse.


Several planned events were cancelled. Actress Shabana Azmi posted a tweet announcing that she and husband Javed Akhtar were calling off the grand Holi party they host every year. Several film shoots have also been cancelled.

A stream of stars, former co-stars and others were seen at the house of Anil Kapoor, the younger brother of Boney Kapoor.

Southern superstars Rajinikanth and Kamal Haasan have headed to Mumbai to pay their respects to Sridevi.

Since the news of her death, Sridevi's last videos at the wedding of her nephew Mohit Marwah have been widely shared and snapshots of her life and films have been all over the media. 


Sridevi began working at the age of four and, in a career spanning five decades, acted in 300 films.

The gorgeous actor, often described as India's one and only female superstar and the queen of the 1990s, was best known for her roles in "Sadma", "Lamhe" "Mr India", "Chandni" and "Himmatwala". A versatile actor known for her impeccable comic timing, she reigned over not just Bollywood, but also the Tamil, Telugu and Kannada film industry.

After a 15-year break following her marriage to Boney Kapoor, a much leaner Sridevi made a smashing comeback with the 2012 film "English Vinglish". She followed it up with the thriller "Mom".

Sridevi died before she could see her older daughter Jhanvi's debut in films this year.


Source: NDTV
February 25, 2018

Sridevi Death in Dubai Shocking News For Bollywood

by , in
Image result for sridevi last picture

चली गई चांदनी, अलविदा श्रीदेवी...


अभिनेत्री श्रीदेवी अब इस दुनिया में नहीं रहीं. बॉलीवुड की चांदनी हमेशा के लिए चली गई. इस खबर से पूरा देश सदमे में हैं. नेता, अभिनेता समेत तमाम दिग्गज श्रीदेवी के निधन पर शोक जता रहे हैं. 54 साल की उम्र में श्रीदेवी ने दुनिया को अलविदा कह दिया. श्रीदेवी का निधन दुबई में हुआ, जहां वे एक शादी समारोह में शिरकत करने पहुंची थीं.


Watch: Last video of Bollywood actress Sridevi



Hours Before Death: Sridevi Last Photos


Image result for sridevi last picture

Image result for sridevi last picture

Image result for sridevi last picture









Source: AajTakgulte
February 24, 2018

Twitter goes berserk after Salman says he has found a girl

by , in
Image result for SALMAN KHAN

Bollywood star Salman Khan is famous for sending out cryptic tweets that most of his followers hardly ever understand. The Tiger Zinda Hai actor today once again posted a strange tweet that Twitter just couldn't handle.


Salman tweeted that "he has found a girl" and the twitter went into an overdrive to interpret what the star meant, till he finally clarified.




And here's how Twitter had a meltdown.









1. Salman ko ladki mil gayi
2. Mamta didi mandir jaane lagi
3. Sachin Tendulkar Rajya Sabha gaye
4. Karni Sena Padmavat support kar rahi hai


Bas JNU wale “Bharat Mata ki Jai” bol de. 😂🙏🏻


Condom brand Durex too chipped in with a 'tongue in cheek' congratulatory reply.



But everyone's prediction turned out to be wrong as Salman finally revealed that he was talking about co-star Warina for his brother-in-law Ayush Sharma's debut film.



My Instagram